About Rhinoplasty
Why Indian Rhinoplasty surgeon is good
( क्यों भारतीय राइनोप्लास्टी सर्जन अच्छा है)
भारत देश है राइनोप्लास्टी का जनक
800 ई. पू. सुश्रुत द्वारा राइनोप्लास्टी की नीव रखने का उल्लेख इतिहास में बताया गया है साथ ही प्राचीन काल में युद्धों में व अन्य गंभीर अपराधों में नाक काटने कि सजा दि जाती थी इसलिए भारत में इस सर्जरी का प्रचलन हुआ । इसी वजह से भारत देश को ही राइनोप्लास्टी को जनक माना गया है। डॉ तवर के अनुसार युरोप अफ्रिका जैसे देशों में लोगो के अपनी बड़ी नाक को सिर्फ छोटा करवाने के मामले आते है लेकिन भारत में विविधता है जहाँ भारतीय राइनोप्लास्टी सर्जन को छोटी-मोटी, पतली एवं सभी प्रकार की नाक को सुन्दर बनाने का मौका मिलता है और अन्य किसी भी देश के सर्जन को इतनी अधिक प्रकार के ऑपरेशन करने का मौका नही मिलता जितना भारतीय सर्जन को मिलता है। इसलिए राइनोप्लास्टी में भारतीय सर्जन आज भी सबसे आगे है।
Frequently Asked Questions About Rhinoplasty
Rhinoplasty is the art of reshaping the nose, the goal of the operation is to improve the shape and function of the nose.
For me a beautiful nose is the nose that “fits” your face; which means it should look natural and in harmony with all your other facial features.
There is no “best” age for rhinoplasty except in exceptional circumstances such as in cases of sever trauma or breathing problems so you can’t operate on a nose which is still growing so you have to wait till the nose is fully developed before planning any rhinoplasty. This is to avoid the need for another surgery later on which involves more expanses, discomfort and difficulty as revision surgery is always more difficult than primary surgery.Usually the nose is fully developed by the age of 15 in girls and 17 in boys.
Ideally nasal airway reconstruction should be an integral part of any rhinoplasty, as the operation is considered successful only when the patient will look better and breath better after surgery.
Rhinoplasty can be done under general or local anesthesia, it takes an hour and a half on average and the patient is discharged on the same day of surgery or next morning.A fairly major surgery,rhinoplasty requires an initial recovery period of about 10-14 days.
Your nose will be covered by a nasal splint and there may be a small pack in the nose (if you had nasal airway surgery), this pack is removed the next morning. You wil be advised to sleep with the head of the bed raised for 3 days to avoid facial swelling.
One week after surgery the nasal splint is removed, your nose will be a little puffy but you will be able to return to work. You should avoid wearing eyeglasses or getting involved in contact sports to avoid any accidental trauma to the nose.
The success rate depends on many factors; some are related to the patient’s healing criteria and post operative care and whether the nose was previously operated or not. However, the main factor in success rate depends on the surgeon’s experience.
The best chance to get a perfect result is on your first surgery because all the anatomy is preserved and the tissues are fresh and healing is better. Revision cases are technically much more difficult to handle and only an expert rhinoplasty surgeon can improve their complex aesthetic and functional problems.
राइनोप्लास्टी सर्जरी टेड़ी – मेड़ी एवं विकृत नाक को सुधारने व सुन्दर बनाने का ऑपरेशन है जिसमें नाक को नया आकार एवं नया रूप दिया जाता है । इस सर्जरी के माध्यम से नाक का चहरे के साथ बेहतर समायोजन बनाने का प्रयास किया जाता है ।
कई बार जन्म के समय बर्थ-ट्रोमा के कारण एवं बाद में अन्य किसी दुर्घटना जैसे खेल के दौरान नाक पे चोट लगने, रोड़ दुर्घटना के कारण नाक की आकृति एवं संरचना में परिवर्तन हो जाता है | नाक की विभिन्न बिमारियों से एवं गलत सर्जिकल तकनीक के कारण भी नाक की बाहरी आकृति (शेप) बिगड़ जाती है अतः इस अवस्था को सुधारने के लिए राइनोप्लास्टी ऑपरेशन किया जाता हैं |
राइनोप्लास्टी का उद्धेश्य क्या है ?
प्रायः राइनोप्लास्टी के 2 उद्धेश्य हैंकॉस्मेटिक राइनोप्लास्टीः जब नाक के आकार एवं आकृति को सही केवल चेहरे कि सुंदरता को बढाने के लिए किया जाता है तो कॉस्मेटिक राइनोप्लास्टी कहलाती है क्योंकि चेहरे की सुंदरता काफी हद तक नाक, होंठ और ठोड़ी के आकार और अनुपात पर निर्भर करती हैं लेकिन यदि नाक का आकार असंतुलित है तो चेहरे कि सुंदरता अत्यधिक प्रभावित होती हैं |
फंक्सनल राइनोप्लास्टी : जब नाक कि संरचनात्मक गडबडियो के कारण नाक का प्राइमेरी फंक्सन प्रभावित होता है और व्यक्ति नाक बंद एवं मुह से श्वास कि समस्या से ग्रसित हो जाता है तो इस सर्जरी के माध्यम से हड्डी के फेमवर्क को ठीक कर नाक बंद व श्वास लेने की समस्या को फंक्सनल सेप्टो राइनोप्लास्टी के माध्यम से सही किया जाता है |
फंक्सनल राइनोप्लास्टी के माध्यम से शरीर पर होने वाले बंद नाक एवं मुह से श्वास लेने के दुष्प्रभाव से छुटकारा मिलता है और बहुत बार व्यक्ति को खर्राटो की समस्या मे भी फायदा मिलता हैं।
कॉस्मेटि राइनोप्लास्टी के माध्यम से चेहरे कि सुंदरता बढने से चाहे स्त्री या पुरूष हो उसके जीवन शैली में निखार आता हैं क्योंकि कई बार टेडी-मेडी बेड़ोल, अधिक लंबी नाक के कारण युवाओं को कॉलेज या ग्रुप में नाक कि वजह से हसी का पात्र बनना पङता हैं। कॉस्मेटि राइनोप्लास्टी से आप अपने करियर को मुकाम पर ले जा सकते हैं क्योकि टेड़ी-मेड़ी बेडोल नाक कि वजह से बहुत बार जॉब के लिए अनफिट कर दिया जाता हैं।
नाक की सर्जरी से पहले जान ले फैक्टसः
दुसरे व्यक्ति की नाक की कॉपी मुमकिन नहीं :किसी भी दूसरे व्यक्ति के जैसी हु-बहु नाक की कॉपी संभव नहीं होती क्योंकि हर चेहरे कि आंतरिक बनावट एवं हड्डियों का आकार अलग-अलग होता हैं इसलिए नोज रिशेपिग से केवल टेड़ी मेड़ी विकृत नाक, बल्बस टिप जैसी नाक की समस्याओं को ठीक किया जाता है ताकि नाक पहले से ज्यादा अच्छी लगे । अतः नाक सजृरी करवाने का उद्देश्य केवल नाक की शैप या नोज फंक्सन में सुधार करवाने का हो तो ही सर्जरी करवाना चाहिए ना कि किसी दुसरे के नाक की कॉपी करवाने के लिए।
राइनोप्लास्टी का लक्ष्य नाक को चेहरे के बाकी फीचर्स के साथ संतुलित करना व अनुपात में लाना है अतः आमतौर पर पुरी तरह से । हीलिंग के बाद चेहरे के बदलाव को बेहतर बताते है लेकिन अधिकांश लोग नाक में आये बदलाव को नोटिस नहीं कर पाते । वे चेहरे के बाकी फीचर्स की सुंदरता को नोटिस करने लगते हैं जिन पर पहले ध्यान नहीं जाता था। __ नाक की सर्जरी का निर्णय किसी दुसरे के बहकावे में ना करके, अपना स्वयं का निर्णय होना चाहिए । अपने चेहरे में बदलाव लाने से पहले अच्छी तरह गंभीरता से विचार कर ले ताकि आपको जीवन भर परेशान न होना पड़े।
यदि कोई व्यक्ति निम्न समस्याओं से ग्रसित है तो उसे सर्जरी की आवश्यकता है
दबी नाक- Saddle Nose (शेडल नोज)
उठी नाक- Hump Nose (हम्प नोज)
टेडी नाक- Crooked Nose (क्रुक्ड नोज)
तिरछी नाक- Tip Deviation (टिप डेवियशन नोज)
बैढ़गी तौर से फैली नाक-Brood Nose (ब्रोड़ नोज)
नाक का सिरा झुका हुआ- Droopy tip (ड्ररूपी नोज)
फुला हुआ टिप - Bulbous tip (बलब्स नोज)
इत्यादि समस्याओं के होने पर राइनोप्लास्टी सर्जरी की जरूरत है
नाक के फंक्सनल सुधार के अलावा खुबसुरत दिखने कि चाहत से युवाओं मे राइनोप्लास्टी सर्जरी का नया केज दिखने को मिला है। युवाओं मे ऋतिक रोशन व टाम क्रुज जैसी नाक बनवाने की मांग होती है। राइनोप्लास्टी का केज खासकर उन लड़कियों में ज्यादा है जिनकी शादी व कैरियर किसी नाक की विकृति के कारण प्रभावित हो रहा है । लड़किया अपनी नाक प्रियंका चौपड़ा और ऐश्वर्या राय जैसी बनवाने की चाहत होती है । अतः राइनोप्लास्टी नाक कि सुंदरता बढाने व उसके आकार में परिवर्तन लाने के लिए एक अत्याधुनिक सर्जरी है जो एक ट्रेंड के रूप मे देखा जा रहा है।